अतर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगनेधी चोरी किया था बकरा
तमंचे के साथ पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार
UP TIMES NEWS- बकरा चोरी करने के बाद चोर मांस पकाकर खा गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया है। जिन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा बकरा चोरी करने वाले 02 वांछित अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम नगनेधी के रहने वाले राजेश ने थाना अतर्रा पर सूचना दी कि दिनांक 14 सितम्बर को गांव के ही सलीम पुत्र बन्ना व मनीष पुत्र कल्लू द्वारा उनके बकरे को चोरी कर काट कर खा लेने के सम्बन्ध में सूचना दी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में मंगलवार को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सलीम पुत्र बन्ना निवासी ग्राम नगनेधी,मनीष पुत्र कल्लू निवासी ग्राम नगनेधी थाना अतर्रा को ग्राम सेमरिया मिर्दहा सांई बाबा मंदिर के पास से अवैध तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूंछताछ में अभियुक्तों द्वारा बकरा चोरी कर पकाकर मांस खा जाने की बात स्वीकार की गई है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक बालमुकुन्द शुक्ला,प्रीत कुमार पाण्डेय,आरक्षी रोहित सिंह,प्रशांत यादव,धीरेन्द्र शामिल रहे।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सलीम-
मु0अ0सं0 238/15 धारा 386 भादवि थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
मु0अ0सं0 44/15 धारा 380/411 भादवि थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
मु0अ0सं0 177/18 धारा 323/504/506 भादवि थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
मु0अ0सं0 208/20 धारा 147/148/149/323/324/504/506 भादवि व 3(2)5A एससी एसटी एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष –
मु0अ0सं0 119/17 धारा 354क/504/506 भादवि थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
मु0अ0सं0 208/20 धारा 147/148/149/323/324/504/506 भादवि व 3(2)5A एससी एसटी एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा