बाँदा-तेज आवाज में डीजे बजाने पर होगी कार्यवाही

पीस कमेटी की बैठक में डीएम,एसपी ने दिए निर्देश

त्यौहार में माहौल खराब करने वालों पर भी रहेगी पुलिस की नजर

UP TIMES NEWS- आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जिला स्तरीय पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम तथा एसपी ने साफ तौर पर कहा है कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी हालत में बक्क्षा नहीं जाएगा। इसके साथ ही तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी जे0 रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्वक एवं कुशलता से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने बाराबफात एवं गणेश चतुर्थी,नवरात्रि व अन्य त्यौहारों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये कि परम्परागतढंग से त्यौहार मनाये जायें। डीएम ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने जुलूस वाले मार्ग को सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किये जाने तथा आवश्यक सड़क मरम्मत, विद्युत तारों को ठीक करने तथा मार्गों में प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम को जलापूर्ति एवं पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि त्यौहारों में डीजे तेज आवाज के साथ संचालित न किये जायें। उन्होंने एम्बुलेन्स एवं फायर बिग्रेड की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि त्यौहारों को आपसी सौहार्द के साथ शान्तिपूर्वक रूप से मनायें। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि जुलूस मार्ग का आज ही निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थायें देख लें। उन्होंने निर्देश दिये कि त्यौहारों के दौरान माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी दशा में तेज गति से डीजे न बजाये जायें, यदि ऐसा करते हुए पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। एसपी पलाश बंसल ने सभी थानाध्यक्षों को शान्ति समिति की बैठक कर एवं सम्भ्रान्त लोगों से सहयोग प्राप्त करते हुए आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में शान्ति समिति के सदस्यों से सुझाव/समस्यायें भी आमंत्रित करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला एवं समस्त उप जिलाधिकारीगण एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित शान्ति समिति के सदस्यगण एवं सम्भ्रान्त लोग तथा सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!