विगत 12 अगस्त को एक व्यक्ति पर किया था जानलेवा हमला
मुकदमा दर्ज करने के बाद से कोतवाली देहात पुलिस कर रही थी तलाश
UP TIMES NEWS- जानलेवा हमला करने के मामले में वांटेड चल रहे आरोपी को कोतवाली देहात पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा

विगत दिनों एक व्यक्ति को लाठी डण्डे से मारकर गंभीर रुप से घायल करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ सिटी मेविस टॉक ने बताया कि विगत 12 अगस्त को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम जारी के रहने वाले राजाभइया सिंह पुत्र सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा थाना कोतवाली देहात पर सूचना दी कि मेरे भाई को गांव के ही व्यक्ति द्वारा लाठी डण्डे से मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया । जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम मे कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिगं के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महंतु यादव उर्फ कोशण पुत्र मंगी यादव निवासी जारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कृष्ण बिहारी लाल मिश्रा, लल्लूराम,आरक्षी दीपक अहिरवार शामिल रहे।