BANDA- पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या

विगत 18 जून को कमासिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना नदी किनारे मिली थी युवक की लाश

पत्नी की बेवफाई के चलते युवक ने नदी में कूद कर दी थी अपनी जान

यूपी न्यूज टाइम्स- विगत 18 जून को कमासिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीरा गांव स्थित यमुना नदी किनारे मिले युवक के शव के बाद पुलिस ने पत्नी व उसके प्रेमी को पकड़ा है। पत्नी की बेवफाई के चलते युवक ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली थी।

सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि विगत 18 जून को थाना कमासिन क्षेत्र के बीरा गांव निवासी कमल कुमार यादव का शव ग्राम लखनपुर यमुना नदी के किनारे बरामद हुआ था । जिसके सम्बन्ध में परिजन ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी के विरुद्ध तहरीर नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके सम्बन्ध थाना कमासिन में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में कमासिन पुलिस द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के क्रम मे कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामलें में उसकी पत्नी ममता देवी तथा प्रेमी राम विशाल पुत्र बोगा निवासी शाहपुर सानी थाना बदौसा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। सीओ ने बताया कि पत्नी का पिछले काफी समय से राम विशाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार कमल ने पत्नी को मना भी किया। लेकिन वह अपने हरकतों के बाद नहीं आई। इसी बात से क्षुब्ध होकर कमल ने नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी,उप निरीक्षक रमेश चंद्र पांडे,आरक्षी माधवेंद्र, सोनू कुमार, महिला आरक्षी रेनू यादव शामिल रही।

  1. ममता पत्नी कमल कुमार यादव निवासी बीरा थाना कमासिन जनपद बांदा

One thought on “BANDA- पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर युवक ने की थी आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!