एम्बुलेंस की मदद से छात्रों को कराया गया अस्पताल में भर्ती
एडिशनल एसपी, एसडीएम सदर ने अस्पताल पहुंच कर लिए बच्चों के हाल-चाल
UP TIMES NEWS- वायरल फीवर की चपेट में आने से अटल आवासीय विद्यालय के 40 बच्चे बीमार पड़ गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मटौध थाना क्षेत्र के अछरौड़ गांव में अटल आवासीय विद्यालय संचालित है। इसमें 640 बच्चे पढते है। स्कूल में बच्चे कई दिनो से बीमार है। सीएमओ की तरफ भेजी गई डाक्टरो की टीम ने बच्चो का इलाज भी किया। लेकिन बच्चो की हालत में सुधार नही हुआ। शनिवार की सुबह विद्यालय के ही शिक्षको ने फ्रूड प्वाइंजन की अशंका जताते हुए सभी 40 छात्रो को दो एबुंलेस के जरिए अस्पताल भेज दिया। फ्रूड प्वाइंजन की खबर मिलते ही जिला प्रशासन में हडंपक मच गया। सूचना पाकर एएसपी शिवराज, सीएमओ डॉक्टर ब्रिजेद्र सिंह, सीएमएस डॉक्टर किशुन कुमार,एसडीएम सदर नमन मेहता, समेत बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर के गुप्ता मौके पर पहुंच गए। छात्रो को देखा गया तो पता चला कि छात्र फ्रूड प्वाइजन से नही बल्कि वायरल फीवर,पेट दर्द,सर्दी जुकाम,बुखार से पीड़ित थे। सभी का इलाज किया। इलाज करने के बाद उन्हे दवा देकर वापस विद्यालय भेज दिया गया। बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता ने बातया कि छात्र वायरल फीवर और पेट दर्द से पीड़ित थे। सभी की स्थित सामान्य है। वही सीएमओ डॉक्टर ब्रिजेद्र सिंह का कहना है कि शुक्रवार को स्वास्थ्य टीम ने विद्यालय पहुंच कर बच्चो का इलाज किया था। विद्यालय प्रबंधन फूड्स प्वाइजन की अफवाह फेलाते हुए सभी बच्चो को जिला अस्पताल आया। डॉक्टरो ने बताया कि 13 वर्षीय अभिषेक,13 वर्षीय रावेद्र,13 वर्षीय गोविद, 12 वर्षीय सोनू, निखिल,किशन, प्रवीण, शुभ गौतम,अजेद्र,अनुज,अंकुर, दयानंद,सुमित,हरगोविद,रामभरोसे, विवेक,मयंक,अभिषेक, राज,अनस,रविशंकर,मयंक, प्राशुंल,कपिल,शनि,विकास,देव कुशवाहा,अनुज,शुबराती,कृष्णा सिंह, सचिन,देवीदास नंदन,अंशु भारती,ज्ञान बीर,राजकुमार,शिक्षक आरपी सिंह का उपचार किया गया है।