आधुनिक खेती से संबंधित जानकारी देने के लिए डीएम ने सौंपी जिम्मेदारी
UP TIMES NEWS- जिले के आठ ब्लॉकों में 38 क्लस्टर बनाए जाएंगे। जिन्हें आधुनिक खेती से संबंधित किसानों को जागरुक किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी जे0 रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अन्तर्गत आत्मा अधिशासी निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अधिशासी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अन्तर्गत प्रस्तावित परिव्यय पर विचार विमर्श किया, जिसमें आत्मा कार्मिकों के मानदेय, कृषक प्रशिक्षण एवं कृषि निवेश पर अनुदान तथा किसान मेला एवं शेष कृषक पुरस्कार के अन्तर्गत वर्ष-2025-26 हेतु विचार किया गया तथा वर्ष 2024-25 में कराये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती हेतु जनपद स्तर पर गठित आठ विकास खण्डों में संचालित किये जाने का प्रस्ताव पर विचार किया गया। बैठक में नेशन मिशन आन एडिबल ऑयल योजना तिलहन कार्यक्रम के अन्तर्गत तिलहनी फसलों तिल,मूंगफली, सोयाबीन,राई,सरसो, अलसी के उत्पादन को बढावा देने के साथ खाद्य तेलों में निर्भरता को कम करने और घरेरू तिलहन उत्पादन को बढावा देकर किसानों की आय में सुधार करके आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। जिसके अन्तर्गत उन्नत बीजों की उपलब्धत बढाना,बाजार पहुंच में वृद्धि,कलस्टर प्रदर्शन हेतु प्रमाणित बीज वितरण किये जाने के साथ मृदा स्वास्थ्य परीक्षण सहायत,कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम किये जायेगें। कलस्टर प्रदर्शन में एफपीओ के माध्यम से चयन किया जाना है। नेशनल मिशन आन नेचुरल फार्मिंग योजना के अन्तर्गत आठ विकास खण्डों में 38 कलस्टर बनाये जायेंगे। प्रति कलस्टर 50 हे0 क्षेत्रफल का होगा। इस उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य में सुधार करने के उद्देश्य से जीवाश्म कार्बन को बढाना तथा कम लागत वाली कृषि तकनीक अपनाकर खेती करना है। प्राकृतिक खेती अपनाकर कृषि उत्पादन को स्थायित्व प्रदान करना,प्राकृतिक खेती के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड में बाजरा, ज्वार एवं तिलहनी फसलों हेतु मृदा उपलब्ध है। बैठक में उद्यान विभाग द्वारा संचालित खाद्य प्रसंस्करण, भण्डारण योजना में अनुदान प्राप्त करने हेतु किसानों को अवगत कराया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय,उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी सहित सम्बन्धित प्रगतिशील कृषक एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।