राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य पद पर आसीन हुए आशीष अग्रवाल
UP TIMES NEWS- अतर्रा(बांदा) राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य पद पर शासन द्वारा डा आशीष अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपना पदभार संभालते हुए कालेज एवं चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करना प्रारंभ कर दिया है।
राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय में प्राचार्य पद पर आसीन होते ही डॉ आशीष अग्रवाल द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। कालेज में अध्ययनरत बीएएमस छात्रों के शिक्षण व्यवस्था को उन्होंने जांचा परखा।प्रिंसिपल ने अपने स्टाफ के साथ बैठक करके कॉलेज एवं चिकित्सालय की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज की प्रगति के लिए यहां कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है,जिसे हर एक को अपने स्तर से निभाना होगा। पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए दवा खरीद की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। चिकित्सालय में पर्याप्त सुविधाओं के साथ समुचित दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। डॉ अग्रवाल ने बताया कि शासन स्तर से कालेज में बायोकेमेस्ट्री आफ एनालाइजर नामक मशीन लगाई गई है। जिसमें खून का सैंपल डालते ही 700 तरह की जांचें प्राप्त हो जाएंगी। गठिया रोग के लिए कॉलेज स्तर पर विशेष वार्ड बनाया गया जहां विशेष चिकित्सा सुविधा उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि अध्ययनरत बीएएमस छात्रों की शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी और शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शासन स्तर पर प्रयास तेज कर दिया गया है। प्रयोगशालाओं को ऊच्चीकृत करने पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही है। चार्ज भार ग्रहण करने के उपरांत प्राचार्य ने कहा कि एमसीआइएसएम अर्थात नेशनल कमिशन आफ इंडियन सिस्टम ऑफ़ मेडिसिन के द्वारा शिक्षण कार्य हेतु वर्ष 2025-26 कॉलेज को मान्यता प्रदान की गई है जिसमें बीएएमएस छात्रों को 75 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।