पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था चतुर्थ श्रेणी कर्मी
UP TIMES NEWS- बीमारी से पीड़ित पुलिस लाइन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई।
हमीरपुर जिले के सरीला गांव निवासी 50वर्षीय रईस खान पुत्र अब्दुल वहीद पुलिस विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर तैनात था। वह बांदा शहर के पुलिस लाइन में तैनात था। रईस करीब दस वर्षो से बीामार था। उसका बांदा, पीजीई, रिजेसी, बुम्बई में इलाज करवाया गया। लेकिन फायदा नही हुआ। गुरूवार को उसका इलाज करवा कर मुम्बई से घर आए थे। शाम को उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। मृतक के भई मजहर खान ने बताया कि रईस 2004 से यहां तैनात था।