अव्यवस्थाओ को लेकर छात्र नेताओं ने दिया था अल्टीमेटम
UP TIMES NEWS- अतर्रा(बांदा) नगर के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में व्याप्त अवस्थाओं को लेकर छात्र नेता आंदोलित हैं। नेताओं द्वारा दो दिन पूर्व कालेज परिसर पर प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य को विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें उन्होंने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही न होने की दशा पर अनशन करने की धमकी दी थी। छात्रों के आंदोलन से कॉलेज प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी है। प्राचार्य की तरफ से छात्रों को आश्वासन पत्र देकर शीघ्र ही उनकी मांगे पर कार्यवाही किए जाने का भरोसा दिया गया है।
अतर्रा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गणेश शुक्ला द्वारा छात्र नेताओं को दिए गए पत्र में कहा गया है कि उनकी मांगों पर कॉलेज प्रशासन विंदुवार जांच कर रहा है। सही मामलों पर ठोस कार्यवाही की जाएगी। पत्र के बिंदुओं पर कहा गया है कि छात्र नेताओं ने बाउंड्री वॉल तोड़कर आम रास्ता बनाए जाने का आरोप लगाया था, जिस पर सक्षम अधिकारियों का आदेश मिल चुका है। कार्यवाही की जा रही है। प्रवेश फार्म में शुल्क बढ़ोत्तरी मंहगाई के मद्देनजर आवश्यक थी।इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म संकाय में छात्र ना होने दशा पर उनकी मांग मानी जाएगी।कालेज में पेयजल हेतु 4 वाटर कूलर लगे हुए हैं आवश्यकता पड़ने पर और कूलर स्थापित किए जाने, जरूरत के हिसाब से शिक्षकों की भर्ती करने, छात्रावास से अनाधिकृत रूप से रहने वाले शिक्षकों को हटाने तथा पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है।छात्र नेता गोविंद उपाध्याय, विकास दीक्षित विहान ने कहा कि प्राचार्य का पत्र उन्हें मिला है। निश्चित अवधि तक अगर उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।