परीक्षा को लेकर अलर्ट रहा प्रशासन

जिले के 16 केन्द्रों में आयोजित हुई समीक्षा तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा

कमिश्नर,डीआईजी सहित डीएम,एसपी लगातार रहे भ्रमणशील

UP TIMES NEWS- जनपद बांदा में आयोजित समीक्षा तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी बेहद अलर्ट रहे। कमिश्नर तथा डीआईजी के अलावा डीएम,एसपी के साथ-साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारी निरंतर केंद्रों में भ्रमणशील रहे। कंट्रोल रूम के अलावा परीक्षा केंद्रों में जाकर अधिकारियों ने वहां की व्यवस्थाएं देखी।
रविवार को जनपद बांदा में समीक्षा तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 16 केंद्रों में आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर पहले से ही अधिकारियों के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। समयानुसार केंद्रों में निर्धारित समय पर परीक्षार्थी पहुंचे। सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत एसपी बांदा पलाश बंसल के द्वारा परीक्षा केंद्रों के अलावा प्रमुख जगहों पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। सतत निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया। गेट से लेकर अंदर तक सभी केंद्र केंद्र सीसीटीवी कैमरे से लैस रहे। कैमरो की मदद से आने जाने वालों पर विशेष निगरानी की गई। कमिश्नर चित्रकूट धाम अजीत कुमार, डीआईजी परिक्षेत्र राजेश एस कई केंद्रों में पहुंचे। जहां कमिश्नर तथा डीआईजी ने परीक्षा की व्यवस्थाएं देखी। इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा के दौरान विशेष निगरानी रखने की नसीहत भी दी। डीएम जे रीभा ने समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को नकल विहीन,सुचितापूर्ण तथा , कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु पंo जेoएनoडिग्री कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय तथा इंटरमीडिएट कॉलेज तिंदवारा सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। डीएम जे रीभा ने परीक्षा केदो के निरीक्षण के दौरान परीक्षा केदो में सीसीटीवी कंट्रोल रूम से परीक्षा कक्ष में संपन्न हो रही परीक्षा के व्यवस्थाओं को चेक कियाl उन्होंने मौके पर उपस्थित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र प्रभारी से परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिएl उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर गहनता से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चेक करते हुए अधिकारियों को नकल विहीन तथा सुचारू रूप से परीक्षा को संपन्न कराया जाने के निर्देश
सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिए। एसपी पलाश बंसल में केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों को मुस्तैदी का पाठ पढ़ाया। साथ ही एसपी ने परीक्षा के दौरान बिल्कुल एक्टिव रहने के निर्देश दिए। एडीएम राजेश कुमार, एडिशनल एसपी शिवराज के अलावा सर्किल के उप जिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी केंद्रों में डटे रहे। परीक्षा को लेकर सपा के द्वारा केंद्रों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। इसके अलावा एसपी ने रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड सहित भीड़भाड़ इलाकों में भी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया है। ताकि परीक्षा छूटने के बाद किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!