पोषाहार तथा शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
लापरवाही बरतने पर कार्यवाही का दिया अल्टीमेटम
UP TIMES NEWS-
जिला पोषण तथा शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम पूरे फॉर्म में दिखी। एक सप्ताह के भीतर पोषण का वितरण कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी बाँदा जे0रीभा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बीडीओ एवं सीडीपीओ को निर्देश दिये कि पोषाहार के अन्तर्गत पोषण का उठान कराकर एक सप्ताह के अन्दर वितरण करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिस विकास खण्ड में पोषाहार प्राप्त हो गया है, उसे तत्काल विरण कराने के निर्देश सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों को दिये। उन्होंने पोषाहर वितरण में गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्भव अभियान पोर्टल में गर्भवती महिलाओं का वजन कराकर फीड कराये जाने, एएलसी की जांच कराये जाने एवं वीएचएसएनडी दिवसों के आयोजन तथा आंगनबाडी द्वारा ग्रह भ्रमण की सूचना भी फीड कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए नयें आंगनबाडी केन्द्रों पर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। आंगनबाडी केन्द्रों में बालमैत्रिक शौचालय निर्माण कराये जाने तथा पीएम मातृत्व वन्दना योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं सीडीपीओ को अन्य शेष निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में प्राथमिकता पर कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये तथा पिपरहरी में बाह्य विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु डीपीआरओ एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों में आॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में टायलीकरण, बाउण्ड्रीवाॅल, दिव्यांग शौचालय आदि का कार्य जो अवशेष बचा है, उसे अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मध्यान भोजन वितरण की समीक्षा करते हुए छात्र उपस्थित के अनुसार भोजन गुणवत्ता एवं मीनू के अनुसार वितरित कराये जाने तथा रोस्टर बनाकर जिन ब्लाकों में बच्चों के आधार बनाये जाने अधिक है। उनमें प्राथमिकता पर आधार बनाये जायें। उन्होंने खण्ड शिक्षाधिकारी एवं सीडीपीओ को समन्वय करते हुए बालवाटिका बनाये जाने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने ग्राम पंचायतों में एक किलोमी0 की दूरी पर स्थित विद्यालयों को चिन्हित करते हुए सूची बनाये जाने के निर्देश दिये। बालिका शिक्षा के अन्तर्गत कस्तूरबागांधी बालिका विद्यालय के डोरमैट्री निर्माण कार्य तथा कम्प्यूटर लैब निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए उक्त कार्य शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने केजीबीवी विद्यालयों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।