अभियान के दौरान अब तक पकड़े जा चुके हैं दर्जनों अनफिट वाहन
UP TIMES NEWS- स्कूली बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे स्कूली वाहनों के विरुद्ध बांदा डीएम ने खड़ा रुख अपनाया है। डीएम के निर्देशन पर परिवहन विभाग द्वारा अनफिट वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अब तक दर्जनों अनफिट वाहन कार्यवाही के जद में आ चुके हैं।
बांदा जिलाधिकारी जे0 रीभा के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में माह जुलाई से प्रारम्भ हुए शैक्षिक सत्र के प्रथम दिन से परिवहन विभाग द्वारा जनपद में 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विद्यालयी वाहनों के संचालन में मौजूद सुरक्षा खतरों, वाहन फिटनेस, मानकों का उल्लंघन एवं गैर कानूनी संचालन के सम्बन्ध में स्कूली वाहनों के विरूद्ध विस्तृत जाँच एवं प्रवर्तन अभियान चलाकर कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न अभियोंगो में 38 स्कूली वाहनों का चालान करते हुए 11 स्कूली वाहनों को जनपद के विभिन्न थानों में निरूद्ध किया गया। अभियान के दौरान जनपद में कुल 294 स्कूली वाहनों के सापेक्ष 23 वाहन बिना फिटनेस पाये गये, जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्यों को नोटिस प्रेषित की गयी। वर्तमान में 15 स्कूल वाहन बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के शेष हैं। अभियान को दौरान विद्यालय प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि सभी स्कूली वाहन वैद्य फिटनेस एवं परमिट होने के उपरान्त सभी मानकों से परिपूर्ण होना अनिवार्य है। अवगत कराना है कि परिवहन आयुक्त, उत्तर द्वारा विद्यालयी वाहनों (स्कूल बस/वैन) के संचालन, सुरक्षा मानकों, विधिक व्यवस्थाओं एवं उक्त अभियान के तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है पत्र में उपरोक्त अभियान के दौरान कृत कार्यवाही के विश्लेषण के पश्चात विद्यालयी वाहनों के सम्बन्ध में कतिपय बिन्दुओं पर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गयी है। साथ ही सख्त निर्देश जारी किये गये हैं कि किसी भी विद्यालय के अनफिट वाहन से किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसके लिए विद्यालय प्रबंधन जिम्मेदार होगा। परिवहन अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन से अपील की है कि उनके विद्यालय में संचालित समस्त स्कूली वाहनों का तकनीकी रूप से ठीक कराते हुए वाहनों के प्रपत्र पूर्ण करा लें तथा बिना फिटनेस व बिना परमिट के विद्यालयी वाहनों को सड़क पर संचालित न करें। डीएम ने रीभा ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।