सनातन धर्म के अलावा रामचरितमानस अपमान करने के चलते दो युवकों ने किया था स्वामी प्रसाद पर हमला
UP TIMES NEWS- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले रोहित द्विवेदी को 11 लाख रुपये के चेक से सम्मानित किया गया है।

समाजसेवी आशीष तिवारी ने समर्थकों के साथ गांव पहुंचकर रोहित को चेक सौंपा। सारस तिराहे पर बीते बुधवार को स्वागत के दौरान पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य को रोहित ने थप्पड़ मारा था। इस पर पूर्व मंत्री के समर्थकों ने रोहित और उसके साथी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया थी। मामले में मिल एरिया पुलिस ने ऑटी नौगवां निवासी शिवम यादव, कौरापुर गौरा निवासी रोहित द्विवेदी पर केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा था। शनिवार को दोनों जमानत पर रिहा हुए थे। हमले के दौरान रोहित ने बताया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य निजी हित के लिए सनातन पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने रामचरित मानस को भी फाड़ा। इससे नाराज होकर उसने पूर्व मंत्री को थप्पड़ जड़ा। वही चेक सौंपे जाने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।