धान की बेड की रखवाली करते समय हुआ दर्दनाक हादसा
तेज बारिश के दौरान अचानक गिरी बिजली
UP TIMES NEWS- धान की बेड की रखवाली करने के दौरान आकाशीय बिजली के गिरने से बांदा जिले में एक युवक की मौत हो गई।
बांदा जिले के बिसंडा कस्बा निवासी रामकिशोर 35 पुत्र मुकंदी लाल बुधवार के शाम धान की बेड की रखवाली कर रहा था। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। भीगने से बचने के लिए रामकिशोर घर जा रहा था ।तभी रास्ते में तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिर गई ।जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बारिश बंद होने के मौके पर पहुंचे घर वालों ने देखा तो उसका शव पड़ा हुआ था ।
सूचना पर पहुंची ।पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।मृतक के मामा रामचरण ने बताया कि वह बचपन से ही अपने ननिहाल में रहता था ।मृतक बटाई में खेती लेकर किसानी करता था। उसके एक बेटी एक बेटा है ।अचानक हुई इस घटना से पत्नी लक्ष्मी का रो रो का बुरा हाल हो गया।