गौरिहार मध्यप्रदेश जाते समय हुआ हादसा
UP TIMES NEWS- अचानक सवारियों से भरा ई-रिक्शा पलट गया। जिस पर चालक की मौत हो गई।
छतरपुर जिला के पलटा गांव निवासी 37 वर्षीय राकेश पुत्र बल्लू साहू ई रिक्शा चलाता था। वह मंगलवार को ई रिक्शा लेकर खडडी गांव आया था। यहां तीन सवारिया बैठाकर गौरिहार जा रहा था। तभी रास्ते में ई रिक्शा आनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। सवारिया मामूली रूप से चोटहिल हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरो ने पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी। लेकिन परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए। शव देखते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि राकेश ई रिक्शा चलाता था।