बाँदा-बुंदेलखंड में गोवंशों के संरक्षित किए जाने को लेकर बनाया जाएगा मॉडल

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक

डीएम ने गोवंशों की ईयर टैगिंग कराये जाने के लिए किया निर्देशित

UP TIMES NEWS- गोवंशों को संरक्षित किए जाने को लेकर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। जहां आयोग के अध्यक्ष ने गोवंशों को गौशालाओ में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता एवं सदस्य गौ सेवा आयोग राजेश सिंह सेंगर, विधायक ओममणि वर्मा एवं एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर की उपस्थिति में जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री गौवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत प्रत्येक किसान व लोगों को एक गौवंश का संरक्षण करने पर प्रतिमाह 1500 रूपये की धनराशि दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड के जनपद बाॅदा को गौवंश संरक्षण हेतु एक माॅडल के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने गौशालाओं में सीसीटीवी लगाकर कन्ट्रोल रूम बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौ आधारित प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि गौवंश के गोबर एवं मूत्र का खेती में उपयोग करने से बेहतर पैदावार प्राप्त होगी। उन्होंने गौवंशों हेतु गोचर भूमि में हरे चारे की व्यवस्था कराये जाने तथा मनरेगा से कैटेल यूनिट सेड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौशाला संचालकों से कहा कि वह गौवंशों हेतु एक एकड भूमि में हरे चारे का उत्पादन करें। उन्होंने गौ संरक्षण को मिशनरी के रूप में कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर एक किसान एक गाय अवश्य पालें। उन्होंने गाय के गोबर से बायोगैस बनाये जाने एवं गौशालाओं में केयर टेकर के साथ पाराबिट रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि कोई भी गौवंश सड़क पर न विचरण करने पायें, उन्हें गौशालाओं में संरक्षित रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायें। उन्होंने नश्ल संवर्धन पर एक कार्यशाला का आयोजन भी किये जाने के निर्देश दिये। सदस्य गौ सेवा आयोग राजेश सिंह सेंगर ने कहा कि जनपद में संचालित 310 गौशालाओं में गौवंशों को संरक्षित किया जाए तथा गौवंश नर व मादा तथा बच्चों को अलग-अलग रखा जाए एवं उनकी चिकित्सीय व्यवस्था तथा हरा चारा, पानी, भूसा सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। उन्होंने गौवंश नश्ल सुधार पर जोर देते हुए कहा कि अधिक दूध उत्पादन वाली गायों की संख्या बढायी जाए, जिससे लोग गौवंशों को निराश्रित न छोडें और उन्हें आय का साधन हो सके। उन्होंने ब्लाक स्तरीय अनुश्रवण समिति में ब्लाक प्रमुखों को भी सम्मिलित किये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जनपद के मटौंध में संवेदनशीलता के गौवंशों का बेहतर संरक्षण किया जा रहा है, इसी तरह अन्य गौशालाओं में गौ संरक्षण कर जनपद को माॅडल जनपद बनाया जाए। बैठक में विधायक ओममणि वर्मा ने मुख्यमंत्री गौ-सहभागिता योजना के प्रति लोगों को जागरूक किये जाने तथा निराश्रित गौवंशों को छोडने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने का सुझाव दिया। एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर ने सभी गौवंशों का ईयर जियो टैगिंग किये जाने तथा सही माॅनीटरिंग कर गौवंशों को संरक्षित रखने का सुझाव दिया। जिलाधिकारी जे0रीभा ने कहा कि सभी गौवंशों को शीघ्र ही गौशालाओं में संरक्षित किया जायेगा तथा ईयर टैगिंग करते हुए सभी गौवंशों का एक रजिस्टर बनाने की व्यवस्था की जायेगी। गौवंशों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें गौशालाओं में करते हुए संरक्षित किया जायेगा।
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष बबेरू विवेकानंद, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वन्दना गुप्ता सहित मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं गौपालक तथा सम्बन्धित पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!