तिंदवारी कस्बे में शिव भक्तों का किया गया गर्म जोशी से स्वागत
UP TIMES NEWS-
बाँदा। तिंदवारी कस्बे से कांवड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुआ। समाजसेवियों के द्वारा कावड़ियों का गर्म जोशी से स्वागत किया गया।
नगर तिंदवारी से सोमवार को शिव भक्तो के द्वारा कावड़ यात्रा की शुरुआत की गई है। नगर के सुप्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर से शिव भक्तो ने बाबा बैजनाथ धाम के लिए कावड़ उठाई, नगर के पूर्व चेयरमैन मनोज गुप्ता, समाजसेवी रामबाबू सोनी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सभासद अभिलाष गुप्ता, विनोद गुप्ता एवं नगर के लोगो ने टीका रोली एवं मिठाई खिलाकर बोल बम टोली को विदा किया। कावड़ टोली मे तिंदवारी नगर के मनीष श्रीवास्तव, ब्रजेश गुप्ता, दीपू नामदेव, राकेश सोनी रहे, यहाँ से लोग पहले सुल्तानगंज साधन के द्वारा जायेगे फिर सुल्तानगंज से पैदल 120 किलोमीटर गंगा का जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम रवाना होंगे। सभासद अभिलाष यादव ने बताया कि यात्रा में शामिल भक्तों का कस्बे में गर्म जोशी से स्वागत किया गया है। सभी भक्त गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ पहुंचेंगे। समाजसेवियों ने यात्रा में शामिल सभी भक्तों के सकुशल पहुंचने की कामना की है।