बाँदा-तिरंगा रैली में देखने को मिली आजादी की झलक

वन्दे मातरम उद्घोष के बीच स्कूली छात्र-छात्राओं ने जश्न के साथ निकाली तिरंगा रैली

आयुक्त,डीआईजी ने झंडी दिखाकर किया तिरंगा रैली को रवाना

UP TIMES NEWS- स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मंगलवार को तिरंगा रैली बड़े ही उत्साह के साथ निकाली गई। वन्दे मातरम के उद्घोष के नारे लगाते हुए छात्र छात्राओं ने आजादी की झलक दिखलाई।
जिला प्रशासन द्वारा भव्य एवं विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन / शुभारम्भ आज प्रात 08:00 बजे पुलिस लाइन बाँदा से किया गया। तिरंगा यात्रा को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बॉदा अजीत कुमार द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर विकास भवन, महाराणा प्रताप चौराहा एवं प०जेएन पीजी कॉलेज होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस, जिलाधिकारी जे०रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, सहायक पुलिस अधीक्षक माविस टक,एएसपी शिवराज,नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला,एसडीएम सदर नमन मेहता, क्षेत्राधिकारी पीयूष पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू गुप्ता, जिलाध्यक्ष भाजपा कल्लू सिंह राजपूत, अमित सेठ भोलू, विभिन्न विद्यालयो के बच्चों राजीकय इण्टर कॉलेज, आर्यकन्या इण्टर कॉलेज,आदर्श बजरंग इण्टर कॉलेज, आदर्श शिक्षा निकेतन, खानखाह इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज व अन्य विद्यालयों की सैकडों छात्र/छात्रायें, अध्यापक एवं गणमान्य लोग तिरंगा रैली में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!