मां की डांट से क्षुब्ध होकर उठाया आत्मघाती कदम
UP TIMES NEWS- मां की फटकार से क्षुब्ध होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के पतवन गांव निवासी 19 वर्षीय अर्पिता उर्फ आर्निका पुत्री संदीप सिंह अपनी मां मिथला और भाई शिवा के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के किलेदार पुरवा में रहती थी। वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह गुरूवार की शाम मोबाइल चला रही थी। इस पर मां ने उसे डाट दिया। मां ने कहा कि दिन भर मोबाइल चलाती हो पढाई नही करती हो। इतना कहने के बाद मां मवेशी बाड़ा चली गई। इसी बीच मौका पाते ही अर्पिता उर्फ आर्निका ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मवेशी बाड़ा से लौटी मां ने देखा तो अचेत अवस्था में चार पाई में पड़ी थी। हालत बिगड़ती देख घरवालो ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो मे कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा दिया है। डॉक्टरो ने पीएम के बाद जहर की पुष्टी के लिए विसरा सुरक्षित रख लिया है।