गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर के अलावा मंदिर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
सहयोगी को पैलानी पुलिस पहले गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
UP TIMES NEWS- गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर तथा मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ लिया है। जिसके कब्जे से चोरी का माल तथा तमंचा बरामद हुआ है। उसके सहयोगी को पैलानी पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गिरवां पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि थाना गिरवां क्षेत्र के ग्राम खुरहंड के रहने वाले जितेन्द्र त्रिपाठी ने थाना गिरवां पर सूचना दी कि दिनांक 28 अगस्त को उनके घर में व गांव में स्थित मंदिर तथा एक अन्य घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना गिरवां पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा थे। सोमवार को राहुल पुत्र सिद्धा खटिक निवासी टेवन बब्बा मराठीपुरी कस्बा मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर को थाना गिरवां पुलिस द्वारा ग्राम महुआ हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा,कारतूस व चोरी का सामान बरामद किया गया है। अभियुक्त से कड़ाई से पूंछताछ में पता चला कि इसका एक और साथी लवकुश उर्फ भूरी पुत्र रामलाल निवासी ग्राम लिलरी थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर भी चोरी में संलिप्त था। जिसको दिनांक 30 अगस्त को थाना पैलानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में गिरवा थानाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी,चौकी प्रभारी खुरहण्ड यज्ञनारायण भार्गव,आरक्षी महेन्द्र कुमार,कृष्णकांत सिह, संजय कुमार शामिल रहे।