जवाब तलब करने के साथ जमपर लगाई फटकार
UP TIMES NEWS- चिन्हाकंन कार्य में कमी पाये जाने पर डीएम ने नाराजगी जताने के साथ सीडीपीओ का जवाब तलब किया है। इसके साथ उन्होंने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मैम एवं सैम बच्चों चिन्हाकंन करने की समीक्षा करते हुए बडोखरखुर्द के सीडीपीओ के द्वारा चिन्हाकंन कार्य में कमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देश दिये कि पोषाहार के अन्तर्गत पोषण का वितरण शीघ्र किया जाए। उन्होंने ब्लाक स्तर पर ब्लाक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिये। डीएम जे रीभा ने गर्भवती महिलाओं की समस्त एएनसी की जांच किये जाने तथा स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यक्रम विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वीएचएसएनडी दिवस में आंगनबाडी केन्द्र के अनुसार गर्भवती महिलाओं की जांच की ड्यू लिस्ट लेकर जांच कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने एनआरसी केन्द्र में मैम बच्चों को इलाज हेतु भर्ती कराये जाने के लिए अभिभावकों को जागरूक करते हुए भेजे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संभव अभियान को दिनांक 30 सितम्बर तक सभी मानकों के अनुसार संचालित कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी जे रीभा ने पोषण टैंकर एप पर टीएचआर विरतण की फीडिंग,वीएचएसएनडी के आयोजन की फीडिंग ठीक प्रकार से किये जाने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने आंगनबाडी केन्द्र पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाने हेतु ए0ई0 लघु सिंचाई विभाग को स्टीमेट तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी को विजिट किये जाने हेतु निर्देशित किया। सक्षम आंगनबाडी केन्द्रों पर टीवी लगाये जाने के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने सुपरवाइजरों को पोषाहर वितरण में गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए नयें आंगनबाडी केन्द्रों पर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं सीडीपीओ को अन्य शेष निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्माण की स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। आंगनबाडी केन्द्रों में बालमैत्रिक शौचालय निर्माण कराये जाने तथा पीएम मातृत्व वन्दना योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कायाकल्प के अन्तर्गत आंगनबाडी केन्द्रों में प्राथमिकता पर कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।