बाँदा-ढीले तथा जर्जर तारों को कराये दुरुस्त

पीस कमेटी की बैठक में डीएम,एसपी व्यवस्थाओं को मेनटेन किये जाने के दिये आदेश

एसपी बोले थाना प्रभारी 2 दिन के भीतर दुर्गा पंडालो का करें निरीक्षण

UP TIMES NEWS- जर्जर तारों को ठीक करने के साथ सड़कों को गड्ढा मुक्त करें। उपरोक्त निर्देश डीएम ने पीस कमेटी की बैठक में दिए। वहीं एसपी ने थाना प्रभारियों दो दिन के भीतर दुर्गा पंडालों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जेoरीभा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जहाँ डीएम तथा एसपी ने व्यवस्थाओं को मेनटेन किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका,नगर पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुर्गा पंडालों एवं प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि ढीले विद्युत तारों, खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल ठीक कराया जाए। जल निगम के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि टूटी सड़कों की मरम्मत कराए जाने तथा जलापूर्ति की सामचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। डीएम ने विसर्जन वाले स्थलों पर नदी किनारे बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाए। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए कि सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत शीघ्र कराई जाए।
जिलाधिकारी जे रीभा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि नरेनी क्षेत्र में मेडिकल टीम एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्युत तारों के नीचे अथवा ट्रांसफार्मरों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी प्रकार के दुर्गा पंडाल न लगाए जाएँ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को पंडालों का निरीक्षण कर अग्रिम सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी जे रीभा ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित करने तथा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।, उन्होंने परंपरागत रूप से दुर्गा पंडाल स्थापित किए जाने एवं शांतिपूर्वक त्योहारों को सकुशल संपन्न करने के निर्देश पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को दिए।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन स्थलों पर गोताखोरों एवं बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों (SHO) को दो दिनों के भीतर दुर्गा पंडालों के स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की पंडाल में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था शांति कमेटी के सदस्यों के साथ पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने त्यौहार को शांतिपूर्वक एवं भाईचारे से कुशलता पूर्वक संपन्न कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज,अपर जिला अधिकारी न्यायिक मायाशंकर,सहायक एसपी/सीओ सिटी मेविस टॉक नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला,एसडीएम सदर नमन मेहता,नरैनी अमित शुक्ला, अतर्रा राहुल दुवेदी, पैलानी अंकित वर्मा,सीओ बबेरू सौरभ सिंह,नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी,अतर्रा प्रवीण कुमार सहित केंद्रीय शांति समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!