बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारियो को एसपी ने किया इधर से उधर
प्रभारी निरीक्षकों के अलावा तीन उपनिरीक्षक भी किए गए इधर से उधर
UP TIMES NEWS- क्राइम कंट्रोल तथा बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर बदौसा एसओ को साइड लाइन करते हुए एसपी ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है। कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है।
पुलिस कप्तान पलाश बंसल ने फेर बदल करते हुए कई थाना प्रभारियो को इधर से उधर किया है। बदौसा थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र को क्लीन बोल्ड करते हुए पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है। वहीं उनकी जगह पर कमासिन थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी को भेजा गया है। पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत निरीक्षक भास्कर मिश्रा को का कमासिन भेजा गया है। थाना प्रभारी कोतवाली देहात अनूप कुमार दुबे को चिल्ला का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उनके स्थान पर गिरवा थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी को भेजा गया है। तिंदवारी थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सैनी को एसपी ने गिरवा थाने की कमान दी है। कालिंजर थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह को तिंदवारी का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पैलानी प्रभारी निरीक्षक सुखराम सिंह को कालिंजर थाने की बागडोर सौंपी गई है। बिसंडा थानाध्यक्ष राजेश कुमार को पैलानी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। चिल्ला थानाध्यक्ष संदीप तिवारी को नरैनी कोतवाल बनाकर एसपी पलाश बंसल ने भेजा है। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक राममोहन राय को नरैनी से बिसंडा का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसके पश्चात एसपी पलाश बंसल ने उप निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह को पुलिस लाइन से मर्का, उप निरीक्षक पवन पांडे तथा रामाधार यादव को पुलिस लाइन से अपराध शाखा भेजा गया है