तिंदवारी पुलिस ने गायब किशोरी को छतरपुर से किया बरामद
घरेलू कामकाज को लेकर परिवार वालों ने लगाई थी फटकार
UP TIMES NEWS- परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से नाराज होकर किशोरी चली गई। सुराग रसी करते हुए पुलिस ने किशोरी को छतरपुर से बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में शुक्रवार को थाना तिंदवारी पुलिस द्वारा 15 वर्षीय गुम हुई किशोरी को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि बुधवार को ग्राम गोखरही थाना तिंदवारी के रहने वाले मंगल सिंह ने थाना तिंदवारी पर सूचना दी कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री अंजलि घर से नाराज होकर बिना बताये कहीं चली गयी है,काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चला। सूचना पर तत्काल थाना तिंदवारी पुलिस द्वारा बालिका की खोज हेतु प्रयास प्रारम्भ किए गए। विद्यालय एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में गहन पूछताछ की गई तथा रेलवे स्टेशन सहित अन्य संभावित स्थानों पर भी तलाश की गई,जानकारी के क्रम में गुरुवार को छतरपुर रेलवे स्टेशन से बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए ह्रदय से धन्यवाद दिया। पूछताछ के दौरान किशोरी ने पुलिस को बताया कि घर का सारा काम वह करती है। इसके बावजूद परिवरीजन उसे फटकार लगाते रहते हैं। इसी से नाराज होकर वह पहले बांदा साइकिल से आई। शहर में साइकिल खड़ी करने के बाद ट्रेन से छतरपुर चली गई थी। बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक रोशनी सेंगर,आरक्षी बृजेन्द्र सिंह,ज्योति शुक्ला शामिल रही।