चित्रकूट तथा बांदा के कवियों ने कविताओं के माध्यम भाई रस की धारा
UP TIMES NEWS- शुक्रवार को बांदा तथा चित्रकूट के कवियों द्वारा काव्य गोष्ठी का प्रसारण आकाशवाणी छतरपुर द्वारा (रसावतरण) कार्यक्रम के तहत प्रसारित किया गया। गोष्ठी की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कविवर रामलाल द्विवेदी प्रणेश ने की। उसके बाद बांदा के कवि राजेंद्र तिवारी स्वदेश ने जीवित मात-पिता की सेवा करना,ये भी सच्चा तर्पण है रचना पढ़ी, इसके बाद कवि रमेश चंद्र सोनी आर सी योगा ने मीराबाई के जीवन चरित्र पर आधारित रचना का व्याख्यान करते हुए सांसों से श्याम का माला जप कर प्रेम पुजारन हो गई मीरा की शानदार प्रस्तुति की। चित्रकूट धाम से कवि दिनेश दीक्षित संघर्षी ने कितनी रातें प्यास में गुजरीं,रचना पढ़ी। तथा कार्यक्रम का संचालन भी किया। अंत में रामलाल द्विवेदी प्रणेश ने अपनी रचना पढ़कर काव्य गोष्ठी को सफल बनाया। सभी कवियों ने आकाशवाणी छतरपुर के कार्यक्रम प्रमुख रविंद्र प्रजापति,एवं साहित्यकार संतोष पटेरिया,तथा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष मानस वक्ता राम प्रताप शुक्ल मानस किंकर का कविता प्रसारण को लेकर आभार जताया।