विगत 6 सितंबर को जिला अस्पताल से चोरी की थी मोटरसाइकिल
बाइक के अलावा अभियुक्त के कब्जे से तमंचा तथा करतूस हुए बरामद
UP TIMES NEWS- विगत दिनों जिला अस्पताल से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद करते हुए कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर को पकड़ा है। जिसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के अलावा तमंचा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के इन्द्रानगर के रहने वाले विनेश कुमार साहू पुत्र राजाराम साहू ने पुलिस को सूचना दी थी जिला अस्पताल से अज्ञात चोरों द्वारा विगत 6 सितंबर को किसी अज्ञात चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। इस क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान कनवारा बाईपास चौराहे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को मोटरसाइकिल के साथ आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए हिरासत में लिया गया । तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस व 01 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नामविपिन द्विवेदी पुत्र नरेन्द्र द्विवेदी निवासी ग्राम पहरा थाना कबरई जनपद महोबा बताया। अभियुक्त ने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पूर्व जिला अस्पताल से चोरी की थी। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक गौरव प्रताप सिंह,आरक्षी लक्ष्मीकांत,जितेन्द्र द्विवेदी आदि शामिल रहे।