सप्ताह भर पहले रागौल स्टेशन में रील बनाने के मामले में सुर्खियों में आई थी युवती
हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
UP TIMES NEWS- इन दिनों युवाओं को रील बनाने का शौक सिर चढ़कर बोल रहा है। मौदहा सीएचसी में स्टाफ नर्स की सीट पर बैठकर रील बनाने के मामले में पुलिस ने युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक सप्ताह पहले रगौल स्टेशन में भी रील बनाने के मामले में युवती सुर्खियों में आई थी।
हमीरपुर जनपद के मौदहा सीएचसी स्टाफ नर्स सूरज कुमार ने बताया कि पांच दिन पूर्व वह ओटी में मरीज के टांके काटने गए थे। तभी रोजी खान नाम की युवती ने उनकी सीट पर बैठकर रील बनाई। उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। एक सप्ताह पूर्व इसी युवती ने रागौल रेलवे स्टेशन पर युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने का प्रदर्शन करते हुए रील बनाई थी। मामले में रेलवे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। इससे युवती के हौसले बुलंद हो गए और सीएचसी में रील बनाकर वायरल कर दी। कोतवाल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल के अंदर रील बनाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।