कोतवाली नगर स्थित मवई गांव में ट्रक की स्टेपनी तथा रिम को किया थे पार
माल के अलावा चोरों के कब्जे से तमंचा तथा घटना में प्रयुक्त बाइक हुई बरामद
UP TIMES MEWS- कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत मवई गांव में ट्रक के स्टेपनी तथा रिम चोरी होने के मामले में पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय चोरों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से चोरी का माल के अलावा तमंचा तथा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अंतर्जनपदीय अभियुक्तों को अवैध तमंचा व चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सिटी मेविस टॉक ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम मवई के रहने वाले जयकिशन सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि घर में अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 06.09.2025 व 09.09.2025 की देर शाम को ट्रक की स्टेपनी तथा रिम चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रामकुमार अहिरवार पुत्र घसीटा अहिरवार निवासी ग्योढी थाना खन्ना जनपद महोबा,मूलचन्द्र अहिरवार पुत्र बेटू अहिरवार निवासी अम्बेडकरनगर (गौहारी) थाना कबरई जनपद महोबा को मवई गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा उनके कब्जे से अवैध तमंचा,जिन्दा कारतूस व चोरी का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कृषि विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी राजेश कुमार मौर्य, आरक्षी सत्येन्द्र कुमार, ऋषभ सोनी,नवीन शामिल रहे।