बाँदा-ट्रैफिक नियमों के पालन कराए जाने को लेकर एसपी ने कसी कमर

दुर्घटनाओं को रोकने के को लेकर यातायात पुलिस की जन जागरूकता मुहिम

एसपी के डायरेक्शन पर सहायक एसपी की अगुवाई में स्कूली छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

UP TIMES NEWS- दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसपी ने जबरदस्त काम कमर कसी है। सहायक/एसपी सीओ सिटी की अगुवाई में स्कूली छात्रों ने ट्रैफिक नियमो के पालन कराए जाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इसके साथ ही वाहन चालकों को सहायक एसपी ने खुद वाहन चलाते समय हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया है।
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अपूर्णीय क्षति को कम करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में गुरुवार को सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी यातायात मेविस टॉक द्वारा बाबूलाल चौराहा पर जीआईसी स्कूल के छात्र/छात्राओं के साथ आम जनमानस को दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रुप से यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया।

जिसके अन्तर्गत रैलियों तथा नुक्कड़ नाटकों आदि के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया जा रहा है । सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा बताया गया कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिये नियमों का पालन करना अति आवश्यक है। हर व्यक्ति को नियमों का पालन करते हुए दुर्घटना में कमी लाने का प्रयास करना चाहिए । नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिये, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए तथा दोपहिया वाहन पर एक वक्त में दो लोगों को ही सवार होना चाहिये ।इस दौरान सड़कों पर यातायात नियमों का पालन न करने वाले,हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालों को जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई। अभियान में स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षक/शिक्षिका,परिवहन विभाग से पीटीओ रामसुमेर यादव,मण्डलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा चित्रकूटधाम मण्डल पीयूष मिश्र,यातायात उपनिरीक्षक निहाल सिंह सेंगर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!