प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी का डीएम ने किया निरीक्षण
खामियां मिलने पर डीएम ने लगाई फटकार
UP TIMES NEWS- स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मेनटेन किये जाने को लेकर अस्पतालों में डीएम की छापेमारी लगातार जारी है। पीएचसी के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी गायब मिले। जिस पर डीएम ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो,इसको लेकर बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तिन्दवारी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों को देखने, प्रसव के उपरान्त जच्चा-बच्चा का समुचित उपचार करने एवं परिसर की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के डीएम जे रीभा द्वारा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय बिना किसी सूचना के स्वास्थ्य केन्द्र से अनुपस्थित पाये गये प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 सर्वजीत सिंह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिये गये। डीएम जे रीभा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।