एसपी ने थाना तथा चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश
थाना पुलिस के द्वारा ड्रोन से निगरानी के साथ लगातार जारी है जागरूक किये जाने की मुहिम
UP TIMES NEWS- आसमान में दिन-रात पुलिस के ड्रोन मंडरा रहे हैं। ड्रोन के जरिए चोर बदमाशों के अलावा ड्रोन की निगरानी की जा रही है। इधर एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई ड्रोन आसमान में उड़ता मिले तो उसे तत्काल मार गिराया जाएगा।
गौरतलब पूरे जनपद में ग्रामीणों द्वारा आसमान में ड्रोन उड़ने की शिकायतें पुलिस से की जा रही थी। ड्रोन के अलावा गांव में कर बदमाशों के आने की खबरें भी दी जा रही थी। एसपी पलाश बंसल ने शिकायतों को संज्ञान लेते हुए शुरुआती दौर में जागरूकता की मुहिम छेड़ी, इसके बाद जब ज्यादा रिस्पांस नहीं मिला। आये दिन निर्दोष लोगों के पिटाई करने की की खबरें सामने आने लगी तो तत्काल एसपी ने एक्शन लेते हुए थाना तथा चौकी पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि वह ड्रोन के जरिए कर बदमाशों के अलावा ड्रोन की निगरानी कराये। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो तत्काल उस पर कार्यवाही कराये।

एसपी पलाश बंसल के डायरेक्शन के बाद जनपद के सभी थाना एवं चौकी प्रभारी दिन-रात ड्रोन उड़वाने के साथ-साथ ग्रामीणों को चौपाल लगाकर जागरुक कर रहे हैं। एडिशनल एसपी शिवराज, सहायक एसपी मेविस टॉक,सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार,बबेरू सौरभ सिंह,नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी सदर राजवीर सिंह गौर, डिप्टी एसपी पीयूष पांडे के अलावा सभी थाना एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अपने क्षेत्र में ड्रोन के जरिए कर बदमाशों के अलावा ड्रोन की निगरानी करा रहे हैं। एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी ड्रोन उड़ता नजर आए तो उसे पर तत्काल अटैक कर मार गिराये।