हमीरपुर- ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों ने शुरू की फायरिंग

जनपदों में आग की तरह फैली हुई है ड्रोन उड़ने तथा डकैत आने की अफवाह

अफवाह के चक्कर में पीटे जा रहे निर्दोष

UP TIMES NEWS- आसमान में ड्रोन उड़ने तथा डकैत आने को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। आसमान में ड्रोन उड़ता देख ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन तथा डकैतों के आने की अफवाह में निर्दोष लगातार पीटे जा रहे हैं।
जनपद हमीरपुर के शहर के कई स्थानों में देखे गए ड्रोन से लोग दहशत में हैं। बुधवार की रात करीब 10 बजे ड्रोन उड़ते नजर आए। ग्रामीणों ने ड्रोन के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। वहीं सुमेरपुर के गौरी गांव में बदमाशों के ड्रोने से रेकी करने की अफवाह फैल गई। गौरी गांव के कुछ ग्रामीणों ने हवाई फायरिंग कर दी। हालांकि बाद में बदमाशों की बात अफवाह निकली। शहर के भोला नाना का डेरा केसारिया डेरा मेरापुर हेलापुर में यह ड्रोन देखा गया है। इसके अलावा ललपुरा थाना क्षेत्र के कुमहउपुर गांव के पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह गौर ने बताया बीती रात 12 बजे ड्रोन दिखाई दिया। जिस पर ललपुरा पुलिस को सूचना दी गई। सहुरापुर गांव में 11 बजे ड्रोन दिखा। जिससे ग्रामीण 2 बजे रात तक जागते रहे। लाखन सिंह रामबिहारी,रामू रमन सिंह ने बताया कि ड्रोन दिखने से दहशत बनी है। बुधवार की रात पत्योरा,बड़ागांव, भभौरा,गहतौली,जलाला, टेढ़ा,बदनपुर,गौरी, अतरैया,मौहर, धुंधपुर,कैथी,मिहुना, मुंडेरा, चंदपुरवा बुजुर्ग आदि गांव में ड्रोन की अजीब दहशत रही। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने कहा कि ड्रोन एवं बदमाश होने की अफवाह है। उन्होंने कहा कि कहीं भी ड्रोन नहीं देखे गए हैं। थाना प्रभारी ने ड्रोन तथा डकैत आने की खबर को महज अफवाह बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!