विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश
बारिश से खराब हुई किसानों के फसलों के आंकलन कराए जाने के लिए किया निर्देशित
UP TIMES NEWS- चित्रकूट धाम मंडल के जनपद वासियों को अब राहत भरी खबर है। विकास कार्यों की बैठक में कमिश्नर ने बारिश के दौरान खराब हुई सड़कों को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बाँदा अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय कार्यों को तेज गति व समय से पूर्ण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक वर्षा के कारण किसानों की फसलों का जो नुकशान हुआ है, उसका शीघ्र आँकलन करायें। उन्होंने महोबा में मूंमफली की फसल का नुकशान का भी सर्वे कराने के निर्देश दिये। समेकित विद्यालय (कम्पोजिट) के निर्माण हेतु शीघ्र भवन का चयन कर निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जाए। आईजीआरएस के प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ शिकायतकर्ता से वार्ता एवं संतुष्ट करते हुए समस्याओं का निस्तारण करें, कोई भी प्रकरण डिफाल्टर नही होने पाये। उन्होंने किसानों की खाद की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए खाद समितियों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। आयुक्त ने बीएचएनडी दिवस, स्कूलों/अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण करने एवं व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिये। आशाओं का समय से भुगतान कराये जाने तथा आशा संगनियों की भर्ती शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। मंत्रा एप एवं आभा आईडी को अपलोड कराये जाने तथा आकांक्षी विकास खण्डों में निर्धारित इंडीकेटर्स में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यालयों में ई-आफिस को संचालित कराये जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को वर्षा के उपरान्त खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य शीघ्र कराये जाने तथा सेतुओं के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में शीघ्र संरक्षित किये जाने के कार्य में नगर पालिका एवं नगर पंचायत तथा पशु चिकित्सा विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मेडिकल स्टोरों में एक्सपाइरी दवाईयों की विक्री न करने हेतु मेडिकल स्टोरों की चेकिंग कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत शुद्ध पेयजल की उपलब्धता गाॅवों में सुनिश्चित करने हेतु जल निगम के अधिशाषी अभियंता को गाॅवों में जलापूर्ति नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। सम्भव अभियान को 30 सितम्बर तक मण्डल के सभी जनपदों में सक्रियता के साथ संचालित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिये। डेंगू एवं संक्रामक रोगों से वर्षा के बाद बचाव हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें फाॅगिंग कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिये। परिवार नियोजन कार्यक्रम में जागरूकता लाये जाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने पंचायत घरों में ग्रामों की समस्याओं को विधिवत सुनने हेतु ग्राम पंचायत सचिव एवं पंचायत सहायक की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने तथा ग्राम पंचायत सचिवालय को सही रूप से संचालित कराये जाने के निर्देश पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को दिये। पीएम सूर्य घर योजना में जनपद चित्रकूट में प्रगति लाये जाने तथा विद्युत कटौती में सुधार किये जाने एवं हमीरपुर सहित अन्य जनपदों में विद्युत बिल की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। स्वयं सहायता समूहों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज कराये जाने के कार्य में हमीरपुर,महोबा जनपद में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने फैमिली आईडी के कार्य में जनपद महोबा में प्रगति लाने तथा पन्द्रवें वित्त आयोग से जनपद बाॅदा में ग्राम पंचायतों में कराये जाने वाले कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिये। स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर में कार्य पूर्ण कराये जाने तथा निपुण टेस्ट के लिए चित्रकूट एवं बाॅदा जनपद में कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में जनपद चित्रकूट एवं हमीरपुर में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सेतुओं के निर्माण की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चित्रकूट में सेतुओं के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने तथा नयी सड़कों के निर्माण कार्य भी शत्प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी बाॅदा जे0रीभा, जिलाधिकारी हमीरपुर घनश्याम, जिलाधिकारी महोबा गजल भरद्वाज, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह एवं अपर आयुक्त भगवान दास, संयुक्त विकास आयुक्त अरबिन्द कुमार सहित मण्डल के मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।