बाँदा-अपराधियों पर कराये गुंडा तथा गैंगस्टर की कार्यवाही

मंडलीय अपराधिक समीक्षा बैठक में डीआईजी ने पुलिस कप्तानों को दिए निर्देश

आगामी त्योहारों की दृष्टिगत भीड़भाड़ इलाकों में फोर्स की तैनाती पर डीआईजी ने दिया जोर

UP TIMES NEWS- कुख्यात तथा पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गुंडा तथा गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कराये। जनपद में जितने भी वांछित अभियुक्त हैं उन्हें गिरफ्तार कराकर जेल भेजें। उपरोक्त निर्देश डीआईजी चित्रकूट धाम ने मंडलीय अपराधिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए हैं।
पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस. की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों व SIU/LIU प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिक्षेत्र के सभी जिलों में घटित अपराधों की समीक्षा की गई। डीआईजी ने निर्देश दिया कि हत्या,लूट,चोरी,महिला अपराध, साइबर अपराध, यातायात दुर्घटनाएं तथा भ्रामक खबरों को रोकने व जनता की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी रुप से निस्तारण किया जाए। आईजीआरएस से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराये। वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। डीआईजी राजेश एस ने कहा कि आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जाए। कहा कि महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रचलित अभियान मिशन शक्ति फेज-5.0 में प्रभावी कार्यवाही कराये। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी जनपदों में संचालित साइबर थानों द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं आमजन को जागरुक करने हेतु डीआईजी द्वारा पुलिस कप्तानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीआईजी ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, गैगस्टर अधि0 व गुंडा अधिनियम की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।ऑपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता एव समयबद्धता सुनिश्चित कराये जाने तथा आगामी त्योहारों / आयोजनों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था व पैदल गस्त के अलावा प्रचलित अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन में कार्यवाही के संबंध में और लम्बित प्रारम्भिक जांच एवं विभागीय जाँच कर कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल,पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉo दीक्षा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!