बाँदा-हॉकी के जादूगर की जयंती पर सम्मानित किए गए खिलाड़ी

राज्यमंत्री की मौजूदगी में डीएम ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

डीएम बोली खेल से शरीर के साथ मस्तिष्क रहता है स्वस्थ

UP TIMES NEWS- हॉकी के जादूगर की जयंती पर खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्यमंत्री की मौजूदगी में डीएम ने प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्मृति तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने के साथ खेल के महत्व पर प्रकाश डाला।

खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के आयोजित कार्यक्रम का जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध भारतीय हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस ,2025 का आयोजन किया गया l

खेल दिवस में फिट इंडिया शपथ तथा जनपद पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश की जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने खिलाड़ियों, कोचों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जनपद स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर, एवं मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जनपद की प्रतिभा प्रदर्शन करके जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। जनपद के खिलाड़ियों में खेल की अनेकों कई प्रतिभाएं हैं lइस अवसर पर मंत्री एवं जिला अधिकारी जे0रीभा ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र लेकर सम्मानित किया। डीएम जे रीभा ने जनपद स्तर पर हॉकी के खेल में उत्कृष्ट खेलने पर रोशनी, वर्षा को तथा फुटबॉल में सूर्यांश सिंह, करन कुमार वर्मा, बैडमिंटन में मोहम्मद अर्श एवं अभय प्रताप तथा क्रिकेट में आयुश सविता एवं उज्जवल सिंह वॉलीबॉल में हर्षित यादव आदर्श राय तथा निशानेबाजी में ऋषि मिश्रा तथा खो खो में प्रियांशी यादव, प्रियंका यादव व वंदना को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न खेलों के कोच एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!