बाँदा- सितंबर तक हर हाल में पूरा करें चकबंदी का कार्य

चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दो टूक में दिए निर्देश

कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के लिए किया निर्देशित

UP TIMES NEWS- चकबंदी के कार्य में तेजी लाये जाने के साथ कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही समय से पूरी कराये। कार्य मे लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी। उपरोक्त निर्देश डीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए। लापरवाही बरतने पर डीएम में कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।
जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा ने चकबन्दी अधिकारियों एवं सहायक चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गाॅवों में चकबन्दी का कार्य किया जा रहा है, उसमें धारा-9, पडताल का कार्य एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत तेज गति से शीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रतिदिन चकबन्दी लेखपालों एवं कर्मियों के द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए चकबन्दी कार्य में तेजी लायें। उन्होंने ग्रामवार चकबन्दी के कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्राम अलिहा में मालियत का कार्य अक्टूबर तक तथा सिंहपुर माफी पडताल का कार्य नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम वहिंगा में धारा-52 व बन्दोबश्त का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण किये जाने तथा ग्राम अलोना में पडताल का कार्य सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान पाया गया कि तहसील पैलानी में चकबन्दी का बेहतर कार्य किया गया है। ग्राम कुलसारी एवं माचा में मालियत का कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने तथा पतरा में अक्टूबर पडताल का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम कल्याणपुर में सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने तथा चक निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। ग्राम पुकारी में पडताल का कार्य 15 सितम्बर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने चकबन्दी अधिकारियों को वादों के निस्तारण में भी तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चकबन्दी कार्य में गाॅवों के भूमि विवाद, चकरोड एवं भूमि सम्बन्धी पैमाइश आदि के विवाद समाप्त करते हुए चकबन्दी कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने पडताल एवं कब्जा परिवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के निर्देश चकबन्दी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक/उप संचालक चकबन्दी माया शंकर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुमार धर्मेन्द्र एवं चकबन्दी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!