झांसी-जेल से हिस्ट्रीशीटर ने करोबारी को दी धमकी,मचा हड़कंप

मुलाकात न करने पर हिस्ट्रीशीटर करोबारी को दे रहा हमले की धमकी

UP TIMES NEWS- जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर ने जेल से कारोबारी को फोन कर धमकी दी है। वायरल आडियो में हिस्ट्रीशीटर कारोबारी के मुलाकात करने की धमकी दे रहा है।
झांसी जेल में हिस्ट्रीशीटर बदमाश वीरेंद्र राजपूत के कारोबारी को धमकाने का ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 50 सेकेंड के ऑडियो में हिस्ट्रीशीटर ठेठ बुंदेलखंडी अंदाज में धमकाते हुए कारोबारी को गोली से मारने की बात कह रहा है। कारोबारी की तहरीर पर पुलिस आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन में जुटी है। थाना चिरगांव के पहाड़ी चुंगी निवासी अनिल कुमार जैन की मोटरपार्ट्स की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जेल में बंद वीरेंद्र राजपूत ने कुछ दिन पहले उनको मोबाइल फोन पर जान से मार देने की धमकी दी थी।

46 सेकेंड के वायरल ऑडियो में हिस्ट्रीशीटर दे रहा धमकी

पीड़ित व्यापारी अनिल कुमार के मुताबिक, प्रताप डेरा निवासी हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र राजपूत उनसे रंगदारी मांग रहा था। उसके खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद एसओजी से हुई मुठभेड़ में वीरेंद्र पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अनिल का आरोप है कि आठ अगस्त को वीरेंद्र ने जेल से उसे मोबाइल पर कॉल करके परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। ऑडियो में मुठभेड़ के लिए अनिल को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा रहा था कि जेल में आकर मुलाकात करे। ऐसा न करने पर गोली चलवाने की धमकी दे रहा है। अनिल का आरोप है कि इसके पहले भी वीरेंद्र जेल से उसे कॉल करके धमका चुका है। उसके डर से अनिल ने यह बात नहीं बताई। मंगलवार को उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यूपी टाइम्स न्यूज इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। मामले में एसपी देहात डॉक्टर अरविंद कुमार का कहना है की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। आशंका है कि पेशी पर आने के दौरान आरोपी ने किसी के फोन से बात की। मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद हिस्ट्रीशीटर पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!