विकास प्राधिकरण की बैठक में वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों का भी रखा गया ख्याल
UP TIMES NEWS- विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में जमीन क्रय किए जाने सहित कई कार्यो पर सहमति की मुहर लगी है। वहीं वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजुर्गों की व्यवस्थाओं का भी बैठक में ख्याल रखा गया है।
आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार एवं जिलाधिकारी जे0 रीभा की उपस्थिति में बाॅदा विकास प्राधिकरण की 72वीं बोर्ड बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ग्राम मवई बुजुर्ग व महोखर में अतिरिक्त भूमि आपसी समझौते के आधार पर क्रय किये जाने पर सहमति व्यक्त की। उन्होंने बाबूलाल चैराहा स्थित राइफल क्लब की भूमि का लेआउट स्वीकृत कर विक्रीत किये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने तथा संकट मोचन मन्दिर महोबा रोड बाॅदा पर स्थित नागरीय प्रचारणी पुस्तकालय का निर्माण कराये जाने हेतु डिजाइन तैयार कर गुणवत्ता के साथ कार्य कराने पर सहमति दी। डीएम ने अवस्थापना निधि के माध्यम से नरैनी रोड स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धजनों हेतु दस बेंच, वाटर कूलर लगवाने के कार्य तथा बाॅदा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क के सम्पूर्ण परिसर को अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा हस्तान्तरित किये जाने पर सहमति व्यक्त करने पर हस्तानान्तरित किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। हार्पर क्लब बाॅदा में जिम के रेनोवेशन एवं आरसीसी स्लैब के विस्तारीकरण कार्य को भी कराये जाने पर सहमति दी गयी। बाॅदा विकास प्राधिकरण में एक चतुर्थ श्रेणी आउटसोर्सिंक कर्मचारी रखे जाने तथा प्राधिकरण में तैनात पीआरडी जावानों का मानदेय 500 प्रति दिवस किये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। बैठक में विवेकानन्द गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत बबेरू/सदस्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मदन मोहन वर्मा, अपर जिलाधिकारी कुमार धर्मेन्द्र, सहायक अभियंता विकास प्राधिकरण राम पूजन यादव सहित मुख्य कोषाधिकारी एवं प्राधिकरण के अभियंतागण तथा बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।