रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आशा सम्मेलन हुआ आयोजित
बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को मंत्री तथा डीएम ने किया सम्मानित
UP TIMES NEWS- रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आशाओं का सम्मेलन जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को सम्मानित किया गया।
आशा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आशायें स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कडी हैं, वह सामाजिक दायित्वों के रूप में जुडकर कार्य कर रही हैं, लोग उनकों आशा भरी निगाहों से देखते हैं। आशायें सजग प्रहरी की तरह ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का बेहतर रूप से स्वास्थ्य की देखभाल करती हैं और गर्भवती महिलाओं प्रसव हेतु अस्पतालों तक ले जाती हैं। आशायें घर-घर जाकर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी एकत्र कर उन्हें आवश्यकतानुसार चिकित्सा हेतु अवगत कराती हैं। आशाओं को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का काफी अनुभव भी है और अपनी जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन करती हैं। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आशा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी जे0रीभा ने कहा कि आशाओं के दो महत्वपूर्ण कार्य हैं, जिसको वह दिल से सम्पादित करें। उन्होंने कहा कि आशा गर्भवती महिलाओं की चार एएलसी की जांच रजिस्टर बनाकर अवश्य करायें। जन्म से दो वर्ष तक के बच्चों का सभी टीकाकरण अवश्य करायें, जिससे बच्चे स्वस्थ्य रहें। यह कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि आशायें गर्भवती महिलाओं एवं उनके बच्चों को सभी एएलसी की जांच तथा टीकाकरण हेतु जागरूक करें। बीएचएनडी दिवस में सभी गर्भवती महिलाओं की निरन्तर जांच अवश्य करायी जायें। उन्होंने कहा कि आशायें स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण कार्य करती हैं और उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु शीघ्र कार्यवाही की जायेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 बिजेन्द्र ने कहा कि आशायें हेल्थ इंडीकेटर को अपने महत्वपूर्ण कार्यों के द्वारा बेहतर कर रही हैं। बाल एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने तथा परिवार नियोजन के कार्य में भी बेहतर कार्य किया है। आशा सम्मेलन में आशाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी आशायें इसी तरह और बेहतर कार्य करें, जिन्हें आज पुरस्कृत होने वाली आशाओं के साथ उन्हें भी पुरस्कार दिया जा सके। उन्होंने आकांक्षी विकास खण्डों की आशाओं को और बेहतर कार्य करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर बेहतर कार्य करने वाली प्रत्येक ब्लाक की आशाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें क्रमशः नरैनी से श्रीमती सम्पत को प्रथम, द्वितीय श्रीमती कृष्णा वर्मा, तृतीय श्रीमती आशा देवी, तिन्दवारी से श्रीमती आशा यादव, श्रीमती विमला देवी द्वितीय,अमरावती तृतीय, कमासिन से आशा देवी प्रथम,द्वितीय बिन्दा देवी, श्रीमती कमलेश तृतीय व अन्य आशाओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, प्राचार्य मेडिकल काॅलेज डाॅ0 एस के कौशल सहित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व आशायें उपस्थित रहे।