बाँदा- वित्तीय गड़बड़ी करने के मामले में प्रधान के पावर सीज, रितिक रोशन सस्पेंड

बदौसा ग्राम पंचायत में एक सप्ताह में किया गया 25 लाख से अधिक लेनदेन

शिकायत पर डीएम ने लिया एक्शन, प्रधान के पावर सीज करने के साथ सचिव को किया निलंबित

UP TIMES NEWS- नियम विरुद्ध लाखो का भुगतान करने के मामले में डीएम ने ग्राम प्रधान के वित्तीय पावर सीज कर दिए गए हैं। वही सचिव को निलंबित कर दिया गया है।
एक ही सप्ताह में नियम विरूद्ध तरीके से 2577129 लाख का महज दो ही आपूर्तिकर्ताओं के नाम एक ही आईडी से तीन-तीन कार्यो के भुगतान करने पर डीएम ने सचिव को निलंबित करने व प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने के आदेश दिए है। आदेशों में कहा कि कि जिस कार्य के लिए आईडी बनाई गई उस कार्य का भुगतान ही नहीं किया गया। जो घोर अनियमितता की श्रेणी में आता है।
मामला बदौसा ग्राम पंचायत का है। गांव के बाबूराम सोनकर ने डीएम से 3 अप्रैल 2025 को भुगतान संबंधी शिकायत की थी। डीएम जी रीभा के आदेश पर डीपीआरओ ने जिला कंसलटेंट मनोज द्विवेदी की अध्यक्षता में मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि ग्राम पंचायत सचिव रितिक रोशन ने ग्राम पंचायत में तैनात होते ही एक सप्ताह में 2577129 का भुगतान किया। बरकतपुर में हाई मास्ट लाइट लगाने के कार्य में 196000 का भुगतान किया गया। इसी प्रकार 2022-23 की कार्ययोजना में हैंडपंप प्लेटफार्म का भुगतान हाई मास्क लाइट से किया गया। डीपीआरओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश पर प्रधान सरोज देवी के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए है। तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। सचिव रितिक रोशन को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया कि अंतिम जांच के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नामित किया गया है। जिलाधिकारी जे रीभा ने बताया कि वित्तीय गड़बड़ी करने के मामले में प्रधान व सचिव दोषी पाए गए हैं। जांच के बाद पुष्टि होने पर प्रधान के पावर सीज कर दिए गए हैं। वहीं पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!