बाँदा-पीड़ित परिवार की मदद में उतरे राष्ट्रीय अध्यक्ष

दरिंदगी का शिकार हुई मासूम के परिवार को दिया मदद का भरोसा

मदद का आश्वाशन देने के साथ कानूनी लड़ाई में भी सहयोग की कही बात

UP TIMES NEWS- दरिंदगी की शिकार हुई मासूम की मदद में अखिल भारतीय कुंभकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुलकर हाथ बढ़ाये हैं। इसके साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
जनपद के थाना कालिंजर जनपद बांदा में विगत दिनों 6 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था। घटना आम जनमानस में मानवता को झकझोर देने वाली रही। बच्ची जिंदगी मौत से जूझ रही है। उसके मदद में उतरे समाज के एकमात्र नेता अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल शासन प्रशासन से वार्ता कर पीड़िता के पिता से मिलकर आर्थिक मदद करने की मांग उठाई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति ने कहा कि बहुत ही दुख का विषय है कि दरिंदे ने तो इस गरीब मासूम बच्ची का जीवन ही बर्बाद कर दिया है। लेकिन दुर्भाग्य हे कि प्रशासन की निरंकुशता बच्ची के साथ कैसे बरती जा रही की कानपुर से बच्ची को कर्मचारियों ने छुट्टी कराकर बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। जिसमें डाक्टरों ने इलाज करने आना कानी किया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज से भी वापस लेकर बांदा में एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया। इसके बाद अब कोई सुध नहीं ले रहा है। उधर गांव में अपराधी के परिजनों द्वारा लगातार पीड़िता के माता पिता को धमकी दे रहे कि यदि हमारे लड़के को सजा हुई सबको जान से मार देंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के परिजन खुलेआम कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से लैस घूमते हैं। पीड़िता के पिता ने बताया कि परिजन शहर भी आ रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पीड़िता परिवार को न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा। समाज अब चुप नहीं बैठेगा। प्रशासन को चेतावनी देते कहा कि अगर उसका इलाज सही नहीं होता और अपराधि के परिजनों द्वारा खुलेआम धमकी देने पर कानूनी कार्यवाही ना किये जाने के साथ परिवार को सुरक्षा नहीं दिलाई गई तो अब आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी । अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के प्रदेश महामंत्री प्रजापति आलोक दक्ष,भोला प्रसाद प्रजापति,कुंजबिहारी प्रजापति,पुनीत कुमार प्रजापति,लोकदत्त प्रजापति एड,फौजी रतनलाल प्रजापति,प्रदीप कुमार प्रजापति,दीपक कुमार प्रजापति,आदि ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर आर्थिक सहयोग किया। मदद करने के साथ आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!