आयुक्त ने खाद वितरण केंद्रों का किया निरीक्षण
UP TIMES NEWS- खाद को लेकर लाइन में लगे किसानों का दर्द जानने अचानक कमिश्नर पहुंच गए। जहां उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी। मुरवल खाद में खाद न होने की शिकायत पर तत्काल कमिश्नर ने एक ट्रक खाद का तत्काल इंतजाम कराया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को किसानों को समय से खाद वितरण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार ने मंगलवार को बी-पैक्स केन्द्र मुरवल, आयुष्मान आरोग्य मंदिर मुरवल एवं यू.पी. कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, बाँदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं पर आयुक्त ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। बी-पैक्स केन्द्र मुरवल में निरीक्षण के समय केवल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले, शेष कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। केन्द्र तक पहुँचने का मार्ग अत्यन्त गन्दा एवं कीचड़युक्त पाया गया।

क्षेत्रवासियों ने शिकायत की कि केन्द्र प्रभारी द्वारा गोदाम में खाद उपलब्ध होने के बावजूद वितरण उपकेन्द्र बगेहटा से कराया जा रहा है। जिससे किसानों को भारी असुविधा होती है। इस पर आयुक्त ने सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त, सहकारिता को तत्काल मुरवल केन्द्र पर खाद उपलब्ध कराकर किसानों को यहीं से वितरण कराने के कड़े निर्देश दिये।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मुरवल में चिकित्सक सुश्री अंजली मिश्रा उपस्थित पायी गयीं। किन्तु केन्द्र के बाहर कूड़े के ढेर एवं कीचड़युक्त पहुंच मार्ग गंदगी की स्थिति में मिला। इस पर आयुक्त ने खण्ड विकास अधिकारी, बबेरू को उक्त मार्ग को दुरुस्त कराने एवं कूड़े की तत्काल सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
यू.पी. कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के निरीक्षण के दौरान कृषक केन्द्र पर खाद लेने के लिए किसानों की लम्बी लाइन लगी मिली। केन्द्र प्रभारी ने अवगत कराया कि सर्वर न चलने के कारण वितरण बाधित है। इस पर आयुक्त ने क्षेत्रीय प्रबंधक, पी.सी.एफ. को निर्देशित किया कि तकनीकी समस्या का तत्काल निराकरण कर आज ही पंक्ति में खड़े सभी कृषकों को खाद वितरण सुनिश्चित कराया जाए।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि किसानों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।