बाँदा- रेलवे पुलिस ने पकड़े चार गांजा तस्कर

छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर ट्रेनों में करते थे सप्लाई

पकड़े गए तस्करों में हमीरपुर के दंपति भी है शामिल

UP TIMES NEWS- ट्रेनों में गांजा की बिक्री करने वाले गिरोह को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।

जीआरपी पुलिस ने गश्त के दौरान मालगोदाम के पास गांजा तस्कर दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी छत्तीसगढ़ से गांजा खरीदकर लाए थे। गांजा को अपने बैग में भरकर पुड़िया बनाकर ट्रेनों और प्लेटफार्म में बेचते थे। इनके पास से 21 पैकेट 19.684 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने गांजे की अनुमानित कीमत दो लाख 10 हजार बताई है। जीआरपी इंस्पेक्टर नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ मंगलवार को प्लेटफार्म में गश्त पर थे। तभी मालगोदाम के पास से हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के हुसैनिया मोहल्ला निवासी सिराजुद्दीन, उसकी पत्नी रूबी बानो,चित्रकूट के सरधुआ थाना क्षेत्र के नहरा गांव निवासी आशीष त्रिपाठी, नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गुमानगंज गांव निवासी सनी यादव को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 21 पैकेटों में कुल 19.684 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त पिछले काफी समय से गांजे का कारोबार कर रहे थे। ट्रेनों में घूम घूम कर गांजा की सप्लाई करते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, राजू, अभिषेक बाबू, कामता सिंह, अंकित यादव, महिला आरक्षी शाहिदा कौसर, आरपीएफ के एसआई विक्टर लाकरा, राजाराम यादव आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!