चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है चोर
अभियुक्त के कब्जे से चोरी के जेवरात भी हुए बरामद
UP TIMES NEWS- क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे शातिर चोर को गिरवा पुलिस ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से तमंचा तथा चोरी के जेवरात बरामद हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना गिरवां पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चोरी करने वाले वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। सीओ नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी ने बताया कि थाना गिरवां पुलिस को गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जो थाना गिरवां क्षेत्र के सरस्वाह व दुर्गापुर में कुछ माह पूर्व चोरी किया था। इस समय वह गिरवां मनीपुर मार्ग पर है। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर युवक को हिरासत में लिया गया। पूंछताछ के दौरान युवक के अपना नाम
अजय पुत्र गुम्मन राजपूत निवासी पैगम्बरपुर थाना गिरवां जनपद बांदा बताया। तलाशी में के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस सहित सफेद धातु के आभूषण व नगद रुपये बरामद हुए है। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने फरवरी महीने में दुर्गापुर में तथा मार्च में ग्राम सरस्वाह में चोरी किया था। आभूषण और नगदी उसी चोरी के है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के पास से बरामद अवैध तमंचा, कारतूस, आभूषण व नगदी को कब्जे में लेकर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में गिरवा थानाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी,उप निरीक्षक नीतू सिंह,दारा सिंह,आरक्षी गजेन्द्र सिंह,आशीष कुमार शामिल रहे।