जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की दी चेताव
UP TIMES NEWS- वृक्षारोपण की बैठक में डीएम के तेवर काफी हद तक गर्म दिखे। उन्होंने अधिकारियों को शत प्रतिशत वृक्षों की टैगिंग कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
बाँदा डीएम जे0रीभा की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति/जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वर्ष 2025 में रोपित किये गये वृक्षों की जियो टैगिंक शत प्रतिशत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राविधिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, ऊर्जा, ग्राम्य विकास तथा विकास खण्ड महुआ, नरैनी, जसपुरा की जियो टैगिंग के अवशेष कार्या को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। डीएम ने वृक्षों को सुरक्षित रखने के लिए कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा वृक्षारोपण किया गया है, उसकी क्रास चेकिंग भी सम्बन्धित अधिकारियों से करायी जायेगी। उन्होंने एक-एक हेक्टेअर के बनाये गये वन ग्रामों को भी टीम लगाकर वृक्षारोपण को चेक करने के निर्देश दिये। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में बायोमेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण किये जाने हेतु सूचना निर्धारित प्रारूप में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने साॅलिड बेस्ट मैनेजमेन्ट की व्यवस्था करने तथा रोड के किनारे कूडे का डंपिग नही करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन आरसीसी सेन्टरों का निर्माण कार्य शीघ पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामों में ग्रीन चैपाल आयोजित किये जाने हेतु चैदह सदस्यीय टीम बनाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने आरआरसी सेन्टर को सुचारू रूप से संचालित कराते हुए कूडे का उचित निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में डीपीआरओ को निर्देशित किया। उन्होंने बाॅयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट का भी उचित निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सरकारी अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सालयों का बायो मेडिकल बेस्ट नियमित रूप से निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ठोस अपशिष्ट एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के नियमानुसार प्रबन्धन हेतु समस्त अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका एवं नगर पंचायत को निर्देश दिये। बैठक मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला वनाधिकारी अरबिन्द कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।