परेड का जायजा लेने के दौरान महिला आईपीएस के साथ अचानक सरपट दौड़े एसपी
प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूट आरक्षियों को एसपी ने दिए टिप्स,शाखाओ का भी किया निरीक्षण
UP TIMES NEWS- पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई। इसके साथ ही पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्य आरटीसी बैरक,शौचालय,मेस का निरीक्षण किया गया। रिक्रूट आरक्षियों के फिटनेस परखने के लिए एसपी ने मैदान में अचानक दौड़ लगा दी।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल द्वारा पुलिस लाइन में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात पुलिस लाइन में चल रहे लघु और वृहद निर्माण कार्यों का एसपी द्वारा जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइऩ में प्रशिक्षण ले रहे रिक्रूटों के प्रशिक्षण योजना को भी देखा गया। प्रशिक्षकों को एसपी ने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण देने में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते। परेड का जायजा लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी बैरिक,आरटीसी क्लासरुम,आरटीसी शौचालय, आरटीसी मेस आदि का निरीक्षण किया। खामियां मिलने पर एसपी ने नाराजगी जताई। नाराजगी जताने के साथ पुलिस कप्तान ने व्यवस्थाओं को जरूर करने के निर्देश दिए। एसपी ने निरीक्षण के दौरान अभिलेख भी चेक किये। इस दौरान सहायक पुलिस अधिक्षक माविस टक व क्षेत्राधिकारी पीयुष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।