कमिश्नर ने जिला अस्पताल महोबा का किया निरीक्षण
पंखा खराब होने के साथ वार्डों की एसी मिली बंद
UP TIMES NEWS– आयुक्त चित्रकूट धाम अजीत कुमार ने जिला अस्पताल महोबा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में तमाम खामियां पाई गई। खामियां मिलने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
चित्रकूटधाम मण्डल के आयुक्त अजीत कुमार द्वारा आज जनपद महोबा स्थित जिला अस्पताल (पुरुष) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बेहद खामियां मिली। पुरुष वार्ड में तथा महिला वार्ड में जहां ऐसी बंद मिली। वही पंखा भी खराब मिला। गर्मी में मरीज बिलबिला रहे थे। जिस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए खराब ऐसी तथा पंखा को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा आरओ वाटर सिस्टम क्रियाशील तो मिला पर वहाँ तक पहुँचने का मार्ग गंदा व अत्यंत सकरा पाया गया। आयुक्त ने निर्देश दिए कि आरओ वाटर सिस्टम को किसी खुले एवं सुलभ स्थान पर स्थापित किया जाए। बंद एसी, पंखे तथा गंदे मार्ग सहित सभी कमियों को शीघ्र दुरुस्त कराये। स्टाफ को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी समय से ड्यूटी पर उपस्थित रहें। मरीजों को इलाज के नाम पर बिल्कुल परेशान न करें। बाहर की दवाये लिखने तथा इलाज के नाम पर मरीज का शोषण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। बिना उपचार के किसी भी मरीज को रेफर किए जाने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। नहीं तो वह संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।