बाढ़ पीड़ितों की मदद में खोला पिटारा

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीएम तथा एसपी ने पीड़ितों को वितरित की राशन किट

UP TIMES NEWS- बाढ़ पीड़ितों की मदद में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला तथा पुलिस प्रशासन हाथ बढ़ाए हैं। मंत्री ने अधिकारियों की मौजूदगी में बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री की किटे वितरित की हैं।
जनपद बाँदा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चंद्र यादव एवं राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद,डीएम जे रीभा,एसपी पलाश बंसल के द्वारा स्टीमर के माध्यम से किया गया। बाढ़ प्रभावित गांव नांदादेव, मजरा शंकर पुरवा, पैलानी डेरा, पड़ोरा पार एवं सिंधनकला का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्राम शंकर पुरवा में बाढ़ प्रभावित पात्र व्यक्तियों को 3474 रुपये मूल्य की अनुमन्य राशन सामग्री किट वितरित की गई, जिसमें कुल 26 प्रकार की राहत सामग्री सम्मिलित थी। मंत्रीगण तथा डीएम जे रीभा, एसपी पलाश बंसल के द्वारा राहत किट वितरण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को यह आश्वासन भी दिया गया कि शासन एवं प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जा रही है तथा किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। जिला प्रशासन की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रही हैं एवं जहां आवश्यकता है, वहां तत्परता से राहत सामग्री वितरित की जा रही है। शासन की ओर से स्पष्ट संदेश है कि संकट की इस घड़ी में सरकार जनमानस के साथ पूरी संवेदनशीलता एवं प्रतिबद्धता से खड़ी है।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी बाँदा जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कुमार धर्मेंद्र, उप जिलाधिकारी पैलानी, तहसीलदार पैलानी राधे श्याम एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!