सूचना पर कमासिन पुलिस ने किया अरेस्ट
तमंचे के साथ घूमने की पुलिस को मिली थी सूचना
UP TIMES NEWS- कमासिन पुलिस ने तमंचे के साथ चित्रकूट जनपद के रहने वाले एक युवक को पकड़ा है। जिसके कब्जे से तमंचा तथा कारतूस बरामद हुए हैं। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त का जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थाना कमासिन पुलिस पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ घूम रहे अभियुक्त अभिषेक निषाद पुत्र मिथिलेश निषाद निवासी ग्राम चिल्लीमल थाना सरथुवा जनपद चित्रकूट को पकड़ा है। कमासिन थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि गौरतलब हो कि शनिवार को थाना कमासिन पुलिस पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अछरील में एक युवक तमंचा लेकर घूम रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नामअभिषेक निषाद पुत्र मिथिलेश निषाद निवासी ग्राम चिल्लीमल थाना सरथुवा जनपद चित्रकूट बताया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह,गिरजाशंकर पाण्डेय,आरक्षी नितीश कुमार द्विवेदी, सुखदेव दिवाकर, सचिन कुमार शामिल रहे।