पीड़ित परिवार को 50 लाख का मौजा के अलावा दी जाए सरकारी नौकरी
अखिल भारतीय कुंभकार महासभा फोरम ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर की मांग
UP TIMES NEWS
जनपद बांदा में कालिंजर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरिंदगी का शिकार हुई बच्ची जहां कानपुर के मेडिकल कॉलेज में अंतिम सांसे गिन रही है। वही अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाए जाने सहित परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिलाये जाने की मांग की है।
अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी बांदा जे रीभा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में संगठन ने मांग की है कि थाना कालिंजर जनपद बांदा के अंतर्गत मु .अ.स.135/25 मे वांछित अभियुक्त अमित ग्राम मोहरछा थाना कालिंजर को त्वरित न्यायालय से जल्द फैसला लेकर दरिंदे को फांसी देने की सजा की पहल कराई जाए। इसके साथ ही 6 वर्षीय मासूम बच्ची का सही इलाज कराने के साथ साथ पीड़िता के परिजनों की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने जाने सहित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने में फतेहपुर से चलकर आई संगीता प्रजापति एड,सुरेंद्र मिश्रा एड,प्रदेश सचिव प्रजापति आलोक दक्ष एड,कुलदीप प्रजापति एड, उमलेश भारतीय एड, अजय कुमार प्रजापति एड,सूर्यप्रकाश चक्रवर्ती एड , राजेंद्र कबीर एड, लोकदत्त प्रजापति एड,बुद्धराज प्रजापति एड , ओमप्रकाश प्रजापति एड,आर के माहौर एड ,मनोज कुमार वर्मा एड, अशोक कुमार वर्मा,जिलाध्यक्ष हमीरपुर ई राजा भैया प्रजापति, गौरीशंकर प्रजापति,अशोक कुमार प्रजापति प्रधान,ओमप्रकाश प्रजापति लाला प्रधान,रामकेश प्रजापति,प्रदीप कुमार प्रजापति,रमेश चंद्र प्रजापति,अनिल कुमार वर्मा,नरेश कुमार, युवा भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू ,सुरेंद्र कुमार प्रजापति,कुंजबिहारी प्रजापति,कैलाश प्रजापति ,बलदेव प्रजापति,हीरालाल प्रजापति,नरेंद्र कुमार,मुन्ना लाल प्रजापति पूर्व सैनिक,बृजलाल प्रजापति पूर्व सैनिक,रमेश कुमार प्रजापति पूर्व सैनिक,ब्रजराज प्रजापति पूर्व सैनिक,हृदेश वर्मा,रज्जू भैया,सुजीत प्रजापति,रमेश कुमार ऋषि मंडल प्रभारी मानवाधिकार फोरम आदि मौजूद रहे ।